संजय दत्त के कार्यक्रम को पुणे जेल प्रशासन ने किया स्‍थगित । sanjay dutt`s programme cancelled by pune jail authority

संजय दत्त के कार्यक्रम को पुणे जेल प्रशासन ने किया स्‍थगित

संजय दत्त के कार्यक्रम को पुणे जेल प्रशासन ने किया स्‍थगित  पुणे : जेल कर्मियों के कल्याण के लिए धन जुटाने के मकसद से आयोजित होने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को जेल अधिकारियों ने शनिवार शाम सुरक्षा कारणों से स्थागित कर दिया। इस कार्यक्रम में संजय दत्त भी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले थे।

वर्ष 1992 के मुंबई बम धमाके से जुड़े मामले में शस्त्र अधीनियम के तहत दोषी करार दिए गए दत्त यरवादा जेल में बंद 50 अन्य कैदियों के साथ मिल कर बलंधर्व सभागार में एक कार्यक्रम पेश करने वाले थे। राज्य कारागार विभाग के प्रमुख मीरन बोरवंकर ने कहा कि इस समारोह के लिए तैयारी कर रहे कैदियों में इसे लेकर ‘काफी सकारात्मक ऊर्जा’ थी और ऐसे में यह कार्यक्रम कुछ दिनों बाद आयोजित किया जाएगा।

हालांकि उन्होंने कार्यक्रम के स्थगित होने के पीछे के सुरक्षा कारणों की कोई जानकारी नहीं दी। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और राज्य के गृह मंत्री आरआर पाटिल के भी उपस्थित होने की उम्मीद थी। दत्त इस कार्यक्रम में गीत और नृत्य प्रस्तुति के अलावा फिल्म ‘मुन्नाभाई’ के संवाद भी सुनाने वाले थे। हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने जेल प्रबंधन पर राष्ट्र विरोधी अपराध के दोषियों को ‘गौरवांवित’ करने का आरोप लगाते हुए समारोह स्थल के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

जेल अधिकारियों ने बताया कि लोगों को उनके टिकट के पैसा लौटा दिए जाएंगे और कार्यक्रम की नयी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 14:08

comments powered by Disqus