संजय दत्त को जेल में घर का बना भोजन खाने की अनुमति नहीं--No home cooked food for Sanjay Dutt, say jail authorities

संजय दत्त को जेल में घर का बना भोजन खाने की अनुमति नहीं

संजय दत्त को जेल में घर का बना भोजन खाने की अनुमति नहींज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: 1993 बम ब्लास्ट मामले में जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को करीब साढ़े तीन साल जेल में रहना होगा। एक बुरी खबर है कि जेल में रहते उन्हें घर का खाना नसीब नहीं होगा।

यरवदा जेल के अधिकारियों का कहना है कि जेल के कानून में नहीं लिखा है, सजायफ्ता कैदी को घर से बना हुआ भोजन खाने की अनुमति दी जाए। इसलिए हम संजय दत्त को घर से भोजन मंगाकर जेल में खाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। हालांकि जेल अधिकारियों ने कहा कि संजय दत्त को घर भोजन मंगाकर खाने की अनुमति के लिए टाडा कोर्ट से बात की जाएगी।

इससे पहले, जब संजय ने मुंबई कोर्ट में सरेंडर किया था तब कोर्ट ने अभिनेता को घर का बना खाना खाने, बिछावन, तकिया और दवाईयां साथ में ले जाने की अनुमति दी थी। जहां वे एक महीने तक जेल में रहे थे। एक महीने तक जेल में बिताने के बाद जेल अधिकारियों ने फैसला किया था कि इन भत्तों को जारी रखा जाएगा।

First Published: Monday, May 27, 2013, 18:11

comments powered by Disqus