`संजय दत्त` जेल जाने को तैयार, `हवन` और प्रार्थनाएं जारी

`संजय दत्त` जेल जाने को तैयार, `हवन` और प्रार्थनाएं जारी

`संजय दत्त` जेल जाने को तैयार, `हवन` और प्रार्थनाएं जारीमुम्बई: फिल्म अभिनेता संजय दत्त जेल जाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में गुरुवार को उनके घर पर जहां `हवन` और दुआओं का दौर जारी है, वहीं उनसे मिलने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां उनके घर पहुंच रही हैं। वहीं मुम्बई के बांद्रा स्थित उनके बंगले के बाहर उनके प्रशंसकों का हुजूम जमा है। अदालत से मिली अतिरिक्त मोहलत की अवधि समाप्त होने पर गुरुवार को दत्त अपनी बाकी की सजा काटने के लिए अदालत में आत्मसमर्पण करने वाले हैं।

एक सूत्र ने बताया कि गुरुवार की सुबह दत्त ने अपने घर पर ही सपरिवार हवन और पूजा में हिस्सा लिया।

बुधवार की रात से ही दत्त को शुभचिंतकों के फोन लगातार आ रहे हैं और उनके घर पर मिलने आने वालों का तांता लगा हुआ है। अभिनेता सलमान खान, फरदीन खान, निर्देशक डेविड धवन सहित बॉलीवुड के कई साथी कलाकार लगातार उनसे मिलने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने एक सप्ताह पहले दत्त की जेल जाने के लिए अतिरिक्त मोहलत की याचिका को खारिज कर दिया था। दत्त को मार्च 1993 के मुम्बई बम धमाकों में भूमिका के लिए पांच साल की जेल हुई है।

दत्त गुरुवार को विशेष टाडा अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे। अदालत की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिणी मध्य मुम्बई की आर्थर रोड जेल भेज दिया जाएगा।

बाद में दत्त को पुणे, नासिक या नागपुर की जेल में रखा जाएगा। पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से परहेज कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 11:57

comments powered by Disqus