संजय दत्त सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका करेंगे दायर--Sanjay Dutt set to file review petition in SC

संजय दत्त सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका करेंगे दायर

संजय दत्त सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका करेंगे दायरज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिए गए बॉलीवुड स्टार संजय दत्त 21 मार्च के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर करेंगे।

याचिका दिल्ली की कानूनी टीम द्वारा तैयार किया गया है। जो एक या दो दिन में दायर की जा सकती है। अगर याचिका निलंबति किया जाता है तो उस स्थिति में उपचारात्मक याचिका भी दायर की जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई थी। उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए चार सप्ताह वक्त दिया गया था।

संजय आर्म्स एक्ट के तहत अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया गए। उन्हें टाडा कोर्ट ने छह साल की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सजा को छह साल से कम कर पांच साल कर दिया है। अब संजय दत्त को तीन साल छह महीना जेल में रहना होगा क्योंकि वे 18 महीने जेल में बिता चुके हैं।

First Published: Monday, April 8, 2013, 10:10

comments powered by Disqus