संजय दत्‍त की आखिरी उम्‍मीद, SC में क्‍यूरिटीव अर्जी पर फैसला आज

संजय दत्‍त की आखिरी उम्‍मीद, SC में क्‍यूरिटीव अर्जी पर फैसला आज

संजय दत्‍त की आखिरी उम्‍मीद, SC में क्‍यूरिटीव अर्जी पर फैसला आज मुंबई : अभिनेता संजय दत्त की सजा माफ करने की क्‍यूरिटीव याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आर्म्‍स एक्ट के तहत दोषी पाए गए संजय दत्त के पास जेल से निकलने के लिए यह आखिरी रास्ता बचा है। संजय दत्त को अभी जेल में साढ़े तीन साल कैद की सजा काटनी है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्‍त की सजा छह साल से कम करके पांच साल कर दी थी, जिसमें उन्होंने डेढ़ साल पहले ही जेल में काट लिए हैं। इस बीच, खबर यह है कि जेल में संजय दत्‍त की तबीयत बिगड़ गई है।

गौर हो कि इससे पहले संजय की सजा माफ करने की रिव्यू पिटीशन खारिज हो चुकी है, इसके बाद उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करके सजा माफ करने या इसे कम करने की अर्जी दी थी, जिस पर आज सुनवाई होगी। इस अर्जी में संजय दत्त ने जेल में अपने अच्छे व्यवहार और चालचलन का हवाला देते हुए सजा माफ करने की अपील की है। गौरतलब है कि संजय दत्त 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी साबित होने की साज काट रहे हैं।

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 12:49

comments powered by Disqus