संजय दत्‍त से आज जेल में मिलेंगी मान्‍यता दत्‍त

संजय दत्‍त से आज जेल में मिलेंगी मान्‍यता दत्‍त

संजय दत्‍त से आज जेल में मिलेंगी मान्‍यता दत्‍तज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : मुंबई बम धमाकों में दोषी ठहराए जाने के बाद अभिनेता संजय दत्‍त इन दिनों पुणे के यरवदा जेल में बंद हैं। उनके जेल जाने के बाद पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त बुधवार को उनसे मिलने जेल जाएंगी।

गौर हो कि संजय दत्‍त ने इस केस में बाकी की सजा काटने के लिए 16 मई को मुंबई पुलिस के सामने सरेंडर किया था। मुंबई पुलिस ने पहले उन्‍हें ऑर्थर रोल जेल में रखा और कुछ दिनों के बाद उन्‍हें पुणे के जेल में स्‍थानांतरित कर दिया गया। संजय दत्‍त को अभी साढ़े तीन साल जेल में और काटने हैं।

गौर हो कि संजय दत्‍त ने मान्‍यता से साल 2008 में शादी की थी। यह उनकी तीसरी शादी है और वे जुड़वां बच्‍चे के पिता बने। इस बीच, संजय दत्‍त की होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म पुलिसगिरी पांच जुलाई को रुपहले पर्दे पर सामने आएगी। जेल जाने के बाद यह उनकी फिल्‍म रिलीज होगी। एक तरफ संजय जहां जेल में अपनी सजा पूरी कर रहे हैं, वहीं उनके पारिवारिक सदस्‍य पुलिसगिरी के प्रोमोशन कार्यक्रम में इन दिनों व्‍यस्‍त हैं।

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 12:10

comments powered by Disqus