सच्ची घटना पर बनी है ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ : अक्षय

सच्ची घटना पर बनी है ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ : अक्षय

सच्ची घटना पर बनी है ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ : अक्षय कोलकाता : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ कुछ वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

अक्षय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह पूरी तरह से किसी वास्तविक किरदार की भूमिका नहीं निभा रहे हैं और फिल्म की कुछ घटनायें वास्तविकता पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि बाकी की कहानी काल्पनिक है।

उन्होंने बताया कि यह फिल्म वहां से शुरू होती है जहां ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की कहानी खत्म हुयी थी। अक्षय ने बताया कि इस फिल्म में पिछली फिल्म के किरदारों की जगह दूसरे चेहरे दिखाई देंगे। 2010 में आई वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई सुपरहिट रही थी और इसमें अजय देवगन और इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा पर दोनो गैंगस्टर्स फिदा हैं। फिल्म 80 के दशक के गैंग वार का नमूना पेश करती है। फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 17:46

comments powered by Disqus