सना खान के समर्थन में आए सलमान खान

सना खान के समर्थन में आए सलमान खान

सना खान के समर्थन में आए सलमान खानमुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान ने ‘मेंटल’ में अपनी सहयोगी स्टार और बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी सना खान को लेकर चिंता जताई है। सना 15 वर्ष की एक लड़की के अपहरण के मामले में फरार हैं।

सलमान (47) ने ट्विटर पर कहा, ‘बेचारी सना, बडे दुख की बात है। पहले उसे मशहूर होने दीजिए फिर उससे प्रचार पाने का प्रयास कीजिए। यही तो समस्या है, कुछ भी छापो, अगर गलत भी है तो भी।’

उन्होंने लिखा है, ‘कोई लड़की किसी 15 वर्ष की लड़की का अपहरण क्यों करेगी ? पैसे के लिए ? उसकी शादी करवाने के लिए। चार बजे शाम को घनी आबादी वाले इलाके से। शिकायत की जांच की जाए।’ मॉडल से अभिनेत्री बनी 25 वर्षीय सना कुछ विज्ञापन में आने के बाद मशहूर हो गई थीं। वह उसके एक रिश्तेदार के शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद एक किशोरी के अपहरण के मामले में वांछित हैं।

सलमान खान की अगली फिल्म ‘मेंटल’ में सोहेल खान ने सना को लिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 22:39

comments powered by Disqus