सना खान को अपहरण केस में मिली अग्रिम जमानत

सना खान को अपहरण केस में मिली अग्रिम जमानत

सना खान को अपहरण केस में मिली अग्रिम जमानतठाणे : एक सत्र अदालत ने अभिनेत्री सना खान को एक मामले में अग्रिम जमानत दे दी, जिसमें उसपर नवी मुंबई में एक नाबालिग लड़की का अपहरण का प्रयास करने का आरोप है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए एस वाघवसे ने कल इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने सना को अग्रिम जमानत दी है। अदालत में अपने बयान में सना ने कहा कि वह अपहरण की कोशिश में शामिल नहीं है।

सना पर नवी मुंबई की सानपाड़ा पुलिस ने 15 वर्ष की एक लड़की के अपहरण की साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया था। इस लड़की ने सना के चचेरे भाई नवेद खान (18) का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

नवेद और उसके तीन दोस्तों क्षितिज गोपीनाथ दुबे, विस्मित विलास अंबरे और 17 वर्ष के एक लड़के को पुलिस ने लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि सना गिरफ्तारी से बचती रही।

25 वर्षीय अभिनेत्री बिग बॉस के छठे संस्करण में प्रतिभागी थी। वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘मेंटल’ में भी नजर आने वाली हैं। सना ने आरोपों का खंडन किया है और आरोप लगाया है कि लड़की का परिवार लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस मामले में उनका नाम उछाल रहा है।

सना पर लगे आरोपों के बारे में पूछने पर उसने कहा, ‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो दूसरों की जिंदगी में दखल देते हैं। मैं लोगों की शादी करवाने के लिए मैरिज ब्यूरो भी नहीं चला रही हूं। मैं नवेद की ‘दोस्त’ से सायन में मिली थी। उसने मुझे बताया कि उसकी मां मुझसे मिलना चाहती हैं इसलिए मैं नवी मुंबई स्थित उसके घर गई। अगली बात जो मुझे पता चली वह यह थी कि उन लोगों ने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।’

पुलिस के अनुसार लड़की नवीं कक्षा में पढ़ती है और नवेद के साथ उसकी दोस्ती सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए पिछले वर्ष नवंबर में हुई। बाद में दोनो में मुलाकातें होने लगीं। कुछ महीने बाद नवेद ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया, हालांकि नवेद उसपर लगातार शादी करने के लिए दबाव डालता रहा।’

पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम को जब लड़की सानपाड़ा में अपने घर लौट रही थी तो नवेद ने उसे मोरा सर्कल इलाके में रोका। उस समय उसके तीन दोस्त और सना बीएमडब्ल्यू कार में उसके साथ थे।

थुर्बे थाने के इंस्पैक्टर पांडुरंग सावंत के अनुसार नवेद और उसके दोस्तों ने लड़की को सना की कार में खींचने का प्रयास किया, लेकिन लड़की खुद को छुड़ाकर अपने घर की ओर भाग गई।

लड़की जब अपने घर पहुंची तो सना, नवेद और उसके दोस्त पहले ही उसके घर में मौजूद थे, जहां उन लोगों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद वह लोग चले गए। लड़की की मां ने एक मई को शिकायत दर्ज कराई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 20:41

comments powered by Disqus