Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 12:58
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड में ‘जिस्म-2’ से कदम रखने वाली पोर्न स्टार सनी लियोन रुपहले पर्दे पर अब एक्शन करती नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक सनी निर्देशक देवांग ढोलकिया की फिल्म में अपनी इमेज से अलग एक्शन करती दिखेंगी।
चर्चा यह भी है कि सनी ने फिल्म निर्माता पराग सांघवी के साथ तीन फिल्मों का करार किया है।
एक समाचार पत्र के मुताबिक जिस्म-2 की शूटिंग के बाद देवांग ने सनी से मुलाकात की थी और उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी सुनाई थी जिसे सनी ने पसंद किया। इस फिल्म में सन्नी का एक नया अवतार देखने को मिलेगा।
इस फिल्म में सनी के अलावा अभिनेत्री मिनिषा लांबा को भी लेने की चर्चा है। फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत में शुरू हो सकती है।
सन्नी ने अपने करियर की शुरुआत पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म-2’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘शूटआउट एट वाडला’ के लिए एक आइटम नंबर किया। सनी की आने वाली फिल्म ‘रागिनी एमएमएस-2’ है।
First Published: Monday, June 17, 2013, 13:46