'सनी लियोन का 'जिस्म' मैं देख चुका हूं' - Zee News हिंदी

'सनी लियोन का 'जिस्म' मैं देख चुका हूं'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: खुद को स्टार कहनेवाले अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके एक बार फिर चर्चा में है। बिग बॉस सीजन -3 में शिरकत करनेवाले कमाल राशिद खान निर्देशक पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 देखने की ख्वाहिश नहीं रखते। उसकी वजह बताते हुए वह कहते है कि भला वह जिस्म-2 क्यों देखे क्योंकि सनी लियोन के जिस्म को तो वह उसकी पॉर्न फिल्मों में खूब देख चुके है।

 

बॉलीवुड निर्देशक पूजा भट्ट फिल्म जिस्म-पार्ट 2 बना रही है जिसमें कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन भी काम कर रही है।

 

कमाल राशिद खान ने एक पत्रिका के साथ बातचीत में कहा है कि मुझे नहीं लगता कि मुझे फिल्म जिस्म-2 को देखने की जरूरत है क्योंकि मैं तो उसके जिस्म के हरएक अंग को यानी हरएक सीन को पॉर्न फिल्मों में देख चुका हूं। कमाल ने अश्लीलता की हद पार करते हुए कहा है कि उन्होंने सनी के 'आह', 'उह', 'ओह' के सीन को कई बार देख चुके हैं।



 

पॉर्न स्टार सनी लियोन के बारे में कमाल राशिद खान ने उन्हें अपना नेट लव कहा था और कहा था कि उन्हें सनी लियोन को नेट पर देखना काफी पसंद है जिसका वह कोई भी मौका वह नहीं छोड़ते है। केआरके के मुताबिक सनी बेहद खूबसूरत है इसलिए वह उन्हें अच्छी लगती है।

First Published: Monday, January 23, 2012, 09:54

comments powered by Disqus