सनी लियोन के लिए सेक्सी बिकनी - Zee News हिंदी

सनी लियोन के लिए सेक्सी बिकनी



ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: फिल्म जिस्म-2 के निर्माता महेश भट्ट ने फिल्म को लोकप्रिय बनाने के लिए पोस्टर जारी किया। उस पोस्टर में फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सनी लियोन को इस तरह से दिखाया गया कि कोई भी फिल्म के दृश्य को अपने दिमाग में फिल्मांकन कर सकता है।

 

उस पोस्टर में दिखाया गया कि एक औरत पूरी तरह से नग्न है जिसके शरीर को पारदर्शी चादर से ढ़क दिया गया है। अटकलें थी कि क्या उस पोस्टर में वह औरत सनी लियोन थी। लेकिन यह रहस्य अभी तक रहस्य ही बना हुआ है।

 







लेकिन आप निश्चत ही सनी की सनसनी को इस फिल्म में बिकनी में भी देख सकते हैं। और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि सनी काफी हॉट लगती हैं।

 

सनी, जिसने जिस्म-2 के लिए अपना पहला गाना हाल ही में शूट किया, जिसके बारे में उसने ट्विट किया, जिस्म-2 के लिए प्यारा शूटिंग। यह गाना बहुत ही सुंदर है। आप इसे जरूर पसंद करेंगे।

First Published: Monday, April 9, 2012, 17:46

comments powered by Disqus