Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 11:57
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: पॉर्न स्टार सनी लियोन की जिस्म-2 भले ही नहीं चली हो लेकिन इंटरनेट की दुनिया में उनका सिक्का खूब बोल रहा है । खबरों के मुताबिक सनी लियोन दिसंबर 2012 में इंटरनेट सर्च में सबको पछाड़कर नंबर वन के पायदान पर काबिज हो गई है। दिसंबर 2012 की बात करें तो उन्हें 3.5 करोड़ लोगों ने इंटरनेट पर सर्च किया।
इस प्रकार सनी लियोन ने बॉलीवुड की बला की खूबसूरत वाली अदाकारा कैटरीना कैफ को भी पछाड़ दिया है। कैटरीना कैफ को सिर्फ 1.6 करोड़ लोगों ने सर्च किया जो सनी लियोन के आंकड़े से आधा भी नहीं है।
बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सलमान और शाहरूख भी सनी लियोन के सर्च के मुकाबले फीके पड़ गए हैं। सलमान को एक करोड़ लोगों ने सर्च किया तो शाहरूख को इंटरनेट पर सिर्फ 48 लाख लोगों ने सर्च किया।
सनी लियोन ने इसपर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी है लेकिन उनके हौसले जरूर बुलंद होंगे। सनी लियोन इस वक्त एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग में मशरुफ है।
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 11:30