सनी लियोन 'रागिनी MMS- 2` में जलवा बिखेरने को तैयार

सनी लियोन 'रागिनी MMS- 2` में जलवा बिखेरने को तैयार

सनी लियोन  'रागिनी MMS- 2` में जलवा बिखेरने को तैयारमुम्बई बॉलीवुड में नई आई तारिका सनी लियोन ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह कुछ शुरुआती रिहर्सल्स के दौरान घबराई हुईं थीं। सनी ने कहा कि फिल्म के लिए आयोजित कार्याशालाएं पूरी तरह से अलग तरह की थीं। मैं शुरुआत में घबराई हुई थी क्योंकि दृश्यों के दौरान मैं कई अलग-अलग भावनाओं से होकर गुजर रही थी। मेरे किरदार में भावनाओं की अलग-अलग परतें हैं।

भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी ने निर्देशक पूजा भट्ट की फिल्म `जिस्म 2` से बॉलीवुड में शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी किसी फिल्म के लिए उन्होंने कार्यशालाओं में हिस्सा नहीं लिया। एकता कपूर के निर्माण में बन रही फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` का निर्देशन भूषण पटेल कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 13:13

comments powered by Disqus