Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 21:21

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: जब पॉर्न स्टार सनी लियोन की फिल्म जिस्म-2 में एंट्री हुई तो बॉलीवुड में कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था और कहा था कि बॉलीवुड को पॉर्न स्टार से दूर रखा जाना चाहिए। लेकिन बॉलीवुड में अब कुछ ऐसे भी लोग है जो सनी लियोन और इस प्रकार के लोगों को और लाने की वकालत कर रहे है।
बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल बॉलीवुड में बढ़ती अश्लीलता से नाराज है और उनका कहना है कि मौजूदा दौर में पोर्न स्टार सनी लियोनी जैसे कई कलाकारों की जरूरत है।
उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मुझे इस बात की खुशी है कि सनी लियोन ने फिल्म (जिस्म-2) की और मैं चाहता हूं कि और भी पॉर्न स्टार बॉलीवुड में आएं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पॉर्न स्टार यहां अच्छी तरह से फिट हो सकती हैं।
अभय ने कहा कि इस हालत में किसी को पॉर्न इंडस्ट्री से सामने लाना ज्यादा बेहतर है। इंडस्ट्री के खुलेपन से नाराज अभय का कहना है कि हमारे यहां के कुछ दृश्य हॉलीवुड फिल्मों की न्यूड दृश्यों से भी ज्यादा अश्लील होते हैं।
वाह अभय! आपने खुलेपन की बात तो बेबाक तौर पर कह दी है। लेकिन भारतीय संस्कृति और बॉलीवुड में आपकी बातों को समर्थन मिलना टेढी खीर साबित हो सकता है।
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 14:36