Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 19:46

मुंबई : फिल्म `सिंह साहिब द ग्रेट` में भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन के आइटम डांस न करने की खबरों के उलट फिल्म निर्माता अनिल शर्मा का कहना है कि उनकी सनी पर यह गाना फिल्माने की इच्छा है और वह इसके लिए प्रयास भी कर रहे हैं।
अनिल ने कहा,‘सनी अच्छी इंसान हैं। वह मेरी अच्छी दोस्त हैं। दूसरे कामों में व्यस्तता के कारण वह हमें समय नहीं दे पा रही हैं और कोई बात नहीं है।’
खबर मिली थी कि फिल्म के मुख्य किरदार सनी देओल ने सनी लियोन के साथ काम करने से मना कर दिया था।
शर्मा ने कहा,‘ये सारी अफवाहें हैं। सनी देओल हर कलाकार के आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं। इन अफवाहों की वजह से वह भी परेशान हैं।’
`सिंह साहिब द ग्रेट` की शूटिंग 10 दिसम्बर से शुरू होगी। अभिनेत्री अमीषा पटेल भी मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 19:14