सन्नी देओल के एक्शन पर फिदा हुईं अमृता राव

सन्नी देओल के एक्शन पर फिदा हुईं अमृता राव

सन्नी देओल के एक्शन पर फिदा हुईं अमृता रावमुंबई : अभिनेत्री अमृता राव का कहना है कि सेट पर सन्नी देओल को एक्शन दृश्य करते देख वे खुद को भाग्यशाली महसूस करती हैं। आने वाली फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में अमृता सन्नी के साथ दिखेंगी और फिल्म में वे एक रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने कहा, उनको सेट पर एक्शन करते देखना मेरे लिए किसी बोनस की तरह था.. मैं उनके ‘ढाई किलो का हाथ’ देखने के लिए बाजुओं को ही देखती रहती थी। अमृता ने बताया, उन्हें देखकर मेरा भी एक्शन करने का मन करता था। हालांकि फिल्म में मैंने भी कुछ एक्शन दृश्य किए हैं लेकिन वे ज्यादातर खुद के बचाव में किए गए एक्शन दृश्य हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 11:36

comments powered by Disqus