सन ऑफ सरदार हिट फिल्म होगी: अजय देवगन

सन ऑफ सरदार हिट फिल्म होगी: अजय देवगन

सन ऑफ सरदार हिट फिल्म होगी: अजय देवगनमुंबई : अभिनेता अजय देवगन की अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की शाहरुख खान अभिनीत ‘जब तक है जान’ से टक्कर होने वाली है लेकिन उन्हें अपनी फिल्म के अच्छा कारोबार करने का विश्वास है। दोनों फिल्में दिवाली के मौके पर 13 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं।

अजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम शुरूआत से ही इसको लेकर आश्वस्त हैं। यह मनोरंजक फिल्म है। यह शानदार फिल्म है। जिस गति और तरीके से उसने (निर्देशक) फिल्म को बनाया है उससे फिल्म शानदार बन गई है। इसलिए विश्वास है। अश्विनी धीर निर्देशित इस फिल्म में अजय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और जूही चावला ने काम किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 09:14

comments powered by Disqus