Last Updated: Monday, February 27, 2012, 14:03

मुंबई : अक्सर गलत कारणों से सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी कलाकार वीना मलिक ने सोमवार को कहा कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं वह इसकी चिंता नहीं करतीं क्योंकि वह हर किसी को खुश नहीं रख सकती।
वीना ने यहां अपने जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि पाकिस्तान मेरा देश है और वहां कई ऐसे लोग हैं जो मेरा अनुसरण करते हैं। कई युवक और युवतियां हैं जो मुझे प्यार करते हैं। लेकिन यह जरूरी भी नहीं है हर कोई मुझसे प्यार ही करे। मैं भी हर किसी को खुश नहीं रख सकती।
वीना ने कहा कि हर देश में अलग-अलग तरह के लोग होते हैं। यहां तक कि मेरे देश में भी ऐसा ही है। मेरे जैसे लोग भी हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पूरा पाकिस्तान ही मेरे जैसा है। हमें पसंद करने वाले लोग भी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 19:43