समलैंगिक विवाह के समर्थन में हेफनर

समलैंगिक विवाह के समर्थन में हेफनर

समलैंगिक विवाह के समर्थन में हेफनरलास एंजिलिस: ‘प्लेबाय’ के संस्थापक ह्यूग हेफनर ने पहली बार समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुये पत्रिका के नये अंक में एक संपादकीय पत्र लिखा है।

‘अस’ पत्रिका के सितंबर अंक में 86 वर्षीय हेफनर ने कहा है कि समलैंगिक विवाह के लिये संघर्ष ‘‘हमारे सभी अधिकारों के लिये संघर्ष है।’’ हेफनर ने कहा, ‘‘इसके बिना, हम लैंगिक क्रांति को फिर से उसी जगह पहुंचा देंगे।’’ उन्हें अपने पत्र पर मिली प्रतिक्रिया से काफी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 11:43

comments powered by Disqus