समलैंगिक शादी के समर्थन में आर्नोल्ड श्वारजेनेगर

समलैंगिक शादी के समर्थन में आर्नोल्ड श्वारजेनेगर

समलैंगिक शादी के समर्थन में आर्नोल्ड श्वारजेनेगर  लॉस एंजिलिस: आर्नोल्ड श्वारजेनेगर का कहना है कि वे दो समलैंगिक विवाह समारोहों में शिरकत कर चुके हैं जिसमें से एक उनके कार्यालय का पूर्व कर्मचारी था। उन्होंने कहा कि जब मैं कैलिफोर्निया में गवर्नर था तब मैं अपने कार्यालय के एक ऐसे ही कर्मचारी की शादी में भी शरीक हुआ था।

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, 65 वर्षीय इस अभिनेता की जीवनी ‘टोटल रिकॉल ( माई अनबिलिवेबली ट्रू लाइफ स्टोरी) सोमवार को बाजार में आई थी जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे समलैंगिक विवाह के कभी खिलाफ नहीं रहे।

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि लोग क्या करना चाहते हैं मैं कभी भी इसके खिलाफ नहीं रहा हूं। यदि दो लोग शादी करना चाहते हैं तो उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। व्यक्तिगत रूप से मैंने हमेशा ही एक पुरुष और महिला के बीच शादी को प्राथमिकता दी है लेकिन मैंने कभी भी अपने विचारों को लोगों पर नहीं थोपा है। मैंने हमेशा से चाहा है कि लोग अपना निर्णय स्वयं करें। यदि वे शादी करना चाहते हैं तो उन्हें अवश्य करना चाहिए।’ श्वारजेनेगर ने कहा कि वे एक और समलैंगिक विवाह समारोह में शिरकत कर चुके हैं जो कि उनके साथ काम कर चुका है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 14:17

comments powered by Disqus