सरकार ने हमसे धोखा किया: घई - Zee News हिंदी

सरकार ने हमसे धोखा किया: घई



मुंबई : प्रसिद्ध फिल्मकार सुभाष घई ने अपने फिल्म स्कूल व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल को 20 एकड़ जमीन आवंटन को निरस्त करने वाले बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे के बाद आज कहा कि वह महसूस कर रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने उनके साथ धोखा किया।

 

घई ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि हम महसूस कर रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने हमारे साथ धोखा किया। 75 करोड़ रुपये की लागत से व्हिसलिंग वुड्स की स्थापना के दस साल बाद हमसे कहा जा रहा है कि हमारा संयुक्त उपक्रम समझौता (मुक्ता आर्ट्स और महाराष्ट्र फिल्म, स्टेज एंड कल्चरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के बीच हस्ताक्षरित समझौता) वैध नहीं है और जमीन की कीमत कम लगाई गई। उन्होंने कहा कि हमारी क्या गलती है। उन्होंने हमें व्हिसलिंग वुड्स लिमिटेड में शेयर इक्विटी के साथ भागीदारी के लिए तत्कालीन एमडी, सांस्कृतिक सचिव और संस्कृति मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित समझौता दिया जिसमें हमने शुरूआत में 20 करोड़ रुपये का निवेश किया।

 

शेखर कपूर और श्याम बेनेगल जैसी प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियां घई के समर्थन में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि उनके सिनेमा स्कूल को घोटाला नहीं कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि घई ने सिनेमा के लिए सेंटर फॉर लर्निंग स्थापित करने के लिए अपने 15 साल का वक्त और उर्जा लगाई। व्हिसलिंग वुड्स घोटाला नहीं है। उनकी सराहना की जानी चाहिए। किसी भी शहर में जमीन की मौजूदा कीमतों के आधार पर शिक्षण संस्थानों का निर्माण करना संभव नहीं है। सरकार को इसके लिए भूमि आवंटित करनी है। सिंगापुर में टिश्च फिल्म स्कूल का निर्माण सरकार की ओर से मुफ्त में दी गई जमीन पर किया गया है। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने कहा कि वह इस मामले में फैसले से निराश है।

 

उन्होंने कहा कि घई ने विश्वस्तरीय फिल्म स्कूल बनाने के लिए इसे मिशन के तौर पर लिया था। उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए 13 साल तक अथक परिश्रम किया और अंतत: इसे स्थापित करने में सफल रहे। मुंबई को अब दुनिया के किसी अन्य फिल्म स्कूल जितना अच्छा स्कूल होने पर गर्व होगा। और अचानक यह अनोखा हुआ। गत चार अप्रैल को उच्चतम न्यायालय ने 2004 में फिल्म इंस्टीट्यूट स्थापित करने के लिए घई को 20 एकड़ जमीन देने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की खिंचाई की थी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 17:12

comments powered by Disqus