सरबजीत की रिहाई को सलमान ने किया ट्विट

सरबजीत की रिहाई को सलमान ने किया ट्विट

नई दिल्ली : बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान ने पाकिस्तान की जनता, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और मीडिया से अनुरोध किया है कि ‘अल्लाह के वास्ते’ पिछले 30 साल से पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत को रिहा कर दें।

सलमान ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘मैं पाकिस्तान की जनता से गुजारिश करूंगा कि वे पिछले 30 साल से जेल में बंद सरबजीत सिंह को रिहा कराने में मेरी मदद करें। आपको अल्लाह का वास्ता।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की आवाम, मीडिया के सदस्यों, पाकिस्तान सरकार, राष्ट्रपति जरदारी से विनम्र निवेदन है कि यह सबसे अच्छा सद्भावनापूर्ण कदम होगा कि 30 वर्ष बाद सरबजीत को उसके परिवार के पास वापस भेज दिया जाए। मैं आशा करता हूं आप सब इसमें मेरी मदद करेंगे। आपसे अनुरोध है कि आप एक परिवार की खुशियों का हिस्सा बनें।’

सलमान खान ने कहा, ‘मैं लंबे समय से इसके लिए ट्वीट करना चाह रहा था और जब मैंने सरबजीत के बहन की तस्वीर देखी तो मेरी जान ही निकल गई। मैं उनकी बहन को लेकर बहुत दुखी हूं। मेरी मदद करिये, उनकी मदद करिये।’ सलमान खान की इस गुजारिश का पाकिस्तानी लोगों ने दिल खोलकर समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है कि सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर और उसकी बेटी सहित अन्य रिश्तेदारों ने विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा से मुलाकात की थी। पिछले 20 साल से पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए दलबीर लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 13:49

comments powered by Disqus