Last Updated: Friday, September 30, 2011, 05:13
मुंबई. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान पिछले महीने सर्जरी कराकर अमेरिका से वापस अपने घर मुंबई लौट आए हैं. दक्षिण अफ्रीका के डबलिन में यशराज बैनर तले कबीर खान निर्देशित फिल्म ‘एक था टाइगर’ की 15 दिन शूटिंग करने के बाद सलमान खान कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के लिए काम करेंगे.
बिग बॉस के वीडियो लांचिंग के अवसर पर वो भारत लौटे और उम्मीद जताई जा रही है कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें सीजन के लांच के अवसर पर महबूब स्टूडियो में मौजूद रहेंगे.
सलमान "बिग बॉस" के पांचवे सिज़न की मेज़बानी कर रहे हैं. सलमान महीने भर बाद घर लौटे हैं. गौरतलब है कि 29 अगस्त को सलमान की सर्जरी हुई थी. उन्हें ट्राइजेमिनल न्योरोलॉजी की परेशानी थी. सर्जरी के बाद 10 दिनों के आराम करने के बाद सलमान अपने काम पर तो लौट आये लेकिन उनका भारत आना नहीं हुआ. इसी बीच 'बिग बॉस' के पांचवे सीज़न के शुरु होने का भी वक्त आ गया. सलमान ने सीज़न 4 की मेज़बानी की थी और वे 5 की भी कर रहे हैं.
इस बार बिग बॉस का घर मुंबई से 67 किलोमीटर दूर करज़ात में बनाया गया है. सलमान के करज़ात जाने की भी संभावना है. हालांकि ये खबर भी आ रही है कि सलमान अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हैं पर सूत्रों का मानना है कि वो जल्द हीं शूटिंग पर लौटेंगे.
First Published: Friday, September 30, 2011, 11:19