Last Updated: Monday, March 5, 2012, 04:51
मुम्बई: कुछ दिन पहले हुई पेट की सर्जरी के बाद अस्पताल से घर लौटे महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह स्वस्थ हो रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।
69 वर्षीय अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘बहुत लोगों ने पूछा है कि मैं कैसा हूं...मैं बढ़िया तरीके से और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं लेकिन अभी वक्त लगेगा।‘
अमिताभ की सेवन हिल्स अस्पताल में 11 फरवरी को पेट की सर्जरी हुई थी और उन्हें 12 दिन अस्पताल में रहने के बाद 23 फरवरी को छुट्टी मिली थी।
आराम करने की डॉक्टरी सलाह के बावजूद अमिताभ रविवार सुबह घर के बाहर खड़े प्रशंसकों का धन्यवाद देने से नहीं चूके। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 10:27