Last Updated: Friday, August 10, 2012, 22:11

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : नामचीन अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों बॉलीवुड में पहले की तुलना में ज्यादा लहर पैदा कर रही हैं। फिल्म जगत के तीन सबसे बड़े खान के साथ एक से बढ़कर एक ऑफर्स को लपक रही हैं। कैटरीना पूरी तरह शीर्ष के रास्ते पर चल पड़ी हैं।
शाहरूख खान के साथ वह यशराज फिल्मस के एक प्रोजेक्ट में साथ काम कर रही हैं। आमिर खान के साथ वह धूम-3 में स्क्रीन साझा करेंगी। लेकिन इस अभिनेत्री ने सबसे ज्यादा सुर्खियों सलमान खान के साथ `एक था टाइगर` में काम करके बटोरी हैं।
इस बार केवल सलमान का ही जादू नहीं है, बल्कि कैटरीना-सल्लू की केमिस्ट्री कुछ ज्यादा ही रंग दिखा रही है। पहली फिल्म में साथ काम करने के काफी समय बाद यह जोड़ी एक बार फिर रुपहले पर्दे पर दिखने को तैयार है। कैटरीना ने कहा कि निश्चित ही एक एक्टर के तौर पर बतौर प्रदर्शन मैं निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हूं। हर नए फिल्म के साथ मेरे अभिनय में आप निखार देखेंगे। ऐसा करने के लिए मैंने काफी लंबा सफर तय किया है। जहां तक केमिस्ट्री का बात है तो मेरा सोचना है कि यह वाकई में पहली बार है जब हम दोनों (सलमान-कैट) किसी फिल्म रोमांटिक जोड़ी में नजर आएंगे, जो सिफ हमारे बारे में है। कैटरीना ने यह भी कहा कि यह किरदारों के बीच के समीकरण को जरूर प्रभावित करेगा, जो हम निभाते हैं।
सलमान के बारे में जब यह पूछा गया कि वह बीते सालों में कितने बदले हैं, इस अभिनेत्री ने जवाब दिया, ` मैं सोचती हूं कि वह अब ज्यादा केंद्रित और संयमित है। उसने अपने बेस्ट को हासिल किया है और अब ऐसी फिल्में कर रहे हैं जो उन्हें खुशी देती है। एक था टाइगर उसमें से एक है। खान अभिनेताओं के साथ काम करने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सलमान खान और शाहरूख खान अपने-अपने जीवन में काफी व्यस्त हैं और एक-दूसरे के प्रति फालतू चिंता करने के लिए उनके पास वक्त कहां है। वे इससे आगे बढ़ चुके हैं और हमें भी इससे आगे देखना चाहिए।
First Published: Friday, August 10, 2012, 22:11