सलमान की दीवानी है पाकिस्तानी महिला बिजनेसमैन

सलमान की दीवानी है पाकिस्तानी महिला बिजनेसमैन

सलमान की दीवानी  है पाकिस्तानी महिला बिजनेसमैननई दिल्ली : दिल्ली की गहमागहमी, सायकिल रिक्शा, परांठे वाली गली, कुंदन के जेवरात जैसी चीजें पाकिस्तानी महिला उद्यमियों को भारत खींच लायी हैं और इनमें से बहुतों की रुचि कारोबार से ज्यादा भारत घूमने में है।

फेडरेशन आफ इंडियन वीमेन इंट्रेप्रेन्योर्स (फीवे) द्वारा यहां आयोजित महिला उद्यमियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने वाली डिजाईनर अस्मां गुल ने कहा कि वह सिर्फ भारत देखने आई हैं। बिक्री हुई तो ठीक नहीं तो कोई बात नहीं। (एजेंसी)


First Published: Monday, September 3, 2012, 17:18

comments powered by Disqus