Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 12:21

नई दिल्ली : बालीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन, ‘किंग खान’ शाहरूख, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार कमल हसन जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ते हुये सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय भारतीय अभिनेता बन गए हैं।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर नजर रखने वाली चर्चित वेबसाइट ‘फेमकाउंट’ ने सोशल मीडिया में भारतीय अभिनय जगत के सबसे लोकप्रिय सितारों की आज जारी सर्वकालिक सूची में ‘चुलबुल पांडे’ को पहले स्थान पर रखा है। फेमकाउंट के मुताबिक सलमान खान के 34,544,207 प्रशंसक हैं। वहीं दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर सलमान खान के 4,425,446 चाहने वाले हैं और माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर उनके 23 लाख से अधिक फालोवर हैं।
फेमकाउंट ने सलमान खान के बारे में लिखा कि फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ के जरिये अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले सलमान ने अब तक 80 से अधिक फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘दबंग’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्में शामिल हैं।
सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों की इस सूची में दूसरे नंबर पर बालीवुड के बेताज बादशाह शाहरूख खान हैं। फेमकाउंट के मुताबिक सोशल मीडिया में ‘किंग ऑफ बालीवुड’ के 34,168,493 दीवाने हैं। इसी तरह शाहरूख के फेसबुक पर 3,227,854 प्रशंसक, ट्विटर पर 2,531,271 फालोवर हैं तथा गूगल प्लस पर 737,330 चाहने वाले हैं । बालीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। फेमकाउंट के अनुसार आमिर के 31,563,287 प्रशंसक हैं। फेसबुक पर आमिर के 5,414,407 चाहने वाले तथा ट्विटर पर 2,420,174 फालोवर हैं।
इस सूची में चौथे नंबर पर हैं ‘पीसी’ यानि प्रियंका चोपड़ा। फेमकाउंट के मुताबिक सोशल मीडिया में ‘देसी गर्ल’ के 24,630,818 दीवाने हैं। यही नहीं फेसबुक पर प्रियंका चोपड़ा के पेज को 3,145,459 लोगों ने ‘लाइक’ किया है और ट्विटर पर उनके 1,887,754 फालोवर हैं। वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर पूर्व ‘मिस वर्ल्ड’ प्रियंका के अकांउट को 1,887,754 लोगों ने देखा है। फेमकाउंट ने इस सूची में अभिनेता रितिक रोशन को पांचवें, ‘राउडी राठौर’ अक्षय कुमार को छठे, रणवीर कपूर को सातवें, दीपिका पादूकोण को आठवें, बालीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन को नौवें, अभिनेता शाहिद कपूर को 10वें नंबर पर रखा है । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार कमल हसन इस सूची में 18वें पायदान पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 12:21