Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 15:42

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड में सिल्वर जुबली पूरे करने की कगार पर हैं अभिनेता सलमान खान। ऐसे में अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उनके (सलमान) के बिना यह इंडस्ट्री पूरी नहीं होती है। 31 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा कि मैं सोचती हूं कि हम सभी सलमान के बड़े फैन हैं और वह मेरे एवं करिश्मा के को-स्टार रहे हैं। मैं सलमान के बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने के मौके पर बहुत खुश हूं। सलमान के बिना यह इंडस्ट्री अधूरी है।
अपनी फिल्म हीरोईन के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही करीना ने यह बात एक कॉमेडी टीवी शो से इतर कही। इस शो में अपनी उपस्थिति पर करीना ने कहा, ` मैं सोचती हूं कि यह नंबर एक टीवी शो है। ऐसे में हमें बहुत खुशी है कि हम अपनी फिल्म हीरोइन को ऐसे मंच पर प्रोमोट कर रहे हैं।
इस शो के दौरान फिल्म के गाने `हलकट जवानी` पर हम सभी ने डांस किया। मैंने गरबा और पंजाबी डांस भी किया और उन्हें अपने गाने पर डांस करने पर भ मजबूर किया। मधुर भंडारकर की ओर से निर्देशित फिल्म हीरोइन आगामी शुक्रवार को रिलीज होगी।
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 15:42