सलमान के यहां गणपति पूजा में पहुंचीं कैटरीना कैफ -Katrina Kaif attends Ganpati visarjan organised by Salman Khan

सलमान के यहां गणपति पूजा में पहुंचीं कैटरीना कैफ

सलमान के यहां गणपति पूजा में पहुंचीं कैटरीना कैफ मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने पूर्व प्रेमी सलमान खान की बहन के घर में हुई गणपति पूजा में शामिल होने पहुंची थीं। खान परिवार की करीबी मानी जाने वाली कैटरीना ने इस शुभ अवसर पर वहां अपनी मौजूदगी सुनिश्चित की। मंगलवार शाम करिश्मा कपूर और संगीता बिजलानी सहित कुछ बॉलीवुड हस्तियां भी खान परिवार संग उत्सव में शामिल हुईं।

सलमान पिछले ग्यारह वर्षो से यहां अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में भगवान गणेश का स्वागत करते रहे हैं। लेकिन इस साल उत्सव उनकी छोटी बहन अलवीरा के घर में किया गया। नौ सितंबर को मूर्ति स्थापना से शुरू हुई गणेश पूजा को पूरे डेढ़ दिन तक घर में जारी रखा गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 14:26

comments powered by Disqus