Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 14:42
जी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : फिल्म ‘एक था टाइगर’ का गाना ‘माशाअल्लाह’ इन दिनों धूम मचाए हुए है और इस गाने में ‘सलमान-कैटरीना’ की जोड़ी भी काफी फब रही है। वहीं, इस गाने की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने सलमान के स्वभाव के बारे में कुछ रोचक बातें बताई हैं।
एक समाचार पत्र को हाल में दिए साक्षात्कार में वैभवी ने सलमान के साथ अपने काम करने के बारे में बताया। मर्चेंट के मुताबिक काम के वक्त सलमान को काफी संभालना पड़ता है।
मर्चेंट ने बताया कि सलमान यदि किसी को चाहते हैं तो वह उसके लिए कुछ भी करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, वह काफी दयालु हैं। सलमान का एक निश्चित दायरा है और उस दायरे में बहुम कम लोग जाते हैं।
मर्चेंट ने कहा कि शूटिंग के दौरान जब उनका दुपट्टा अथवा कपड़े बदलने होते थे तो मेरी टीम के लोग मेक-अप वैन तक जाने में हिचकिचाते थे।
मर्चेंट के मुताबिक मैं उनकी मेकअप आर्टिस्ट एवं कॉस्ट्यूम डिजायनर थी और मैंने अनुभव किया कि जब लोग उन्हें छूते हैं तो वह शर्मा जाया करते थे।
First Published: Sunday, July 15, 2012, 14:42