सलमान के लिए दोबारा ‘लाइट, कैमरा, एक्शन’ बोलेंगे शो मैन

सलमान के लिए दोबारा ‘लाइट, कैमरा, एक्शन’ बोलेंगे शो मैन

सलमान के लिए दोबारा ‘लाइट, कैमरा, एक्शन’ बोलेंगे शो मैन मुम्बई : बॉलीवुड में शो मैन के नाम मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई एक बार फिर ‘लाइट, कैमरा, एक्शन’ बोलते नजर आएंगे। घई की यह फिल्म मसाला, मनोरंजन और एक्शन से भरी-पूरी होगी।

घई ने अपने फिल्म स्कूल ‘ह्विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल’पर ध्यान देने के लिए फिल्मों के निर्देशन से दूरी बना ली थी लेकिन वह शीघ्र ही कैमरे के पीछे नजर आएंगे।

घई के पास अभी दो फिल्में हैं जिनमें से सलमान वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

घई ने कहा, मैं निर्देशन के क्षेत्र में दोबारा लौट रहा हूं। एक फिल्म सलमान के साथ है जिसकी शूटिंग मैं अगले साल शुरू करूंगा जबकि दूसरी फिल्म का निर्माण इसी वर्ष शुरू होगा।

इसके पहले घई ने 2008 में सलमान की फिल्म ‘युवराज’ का निर्देशन किया था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी। घई ने माना कि इस फिल्म के निर्देशन में उनसे गलती हुई।

घई ने कहा, ‘वांटेड’ के बाद सलमान एक नए एक्शन हीरो के रूप में उभरे हैं। दर्शक उन्हें एक्शन करते देखना पसंद करते हैं। मैं उनके साथ एक रोमांटिक फिल्म बनाऊं यह उचित नहीं होगा। हम ‘युवराज’ में ऐसी गलती कर चुके हैं।

घई ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में सलमान को लिया है और वह उनके साथ एक्शन-मसाला फिल्म बनाएंगे। इसके लिए वह स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

सलमान के स्वास्थ्य के बारे में बात करत हुए घई ने कहा कि अभिनेता के सेहत को लेकर शूटिंग में जो दिक्कत आएगी उसे तकनीकी से दूर कर लिया जाएगा।

घई ने कहा, तकनीक ने आज चीजों को काफी आसान बना दिया है और फिल्म के निर्माण में हम इसकी पूरी मदद लेंगे। (एजेंसी)


First Published: Saturday, August 25, 2012, 20:20

comments powered by Disqus