`सलमान के साथ काम करने को मरा जा रहा हूं`

`सलमान के साथ काम करने को मरा जा रहा हूं`

`सलमान के साथ काम करने को मरा जा रहा हूं` ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : वैसे तो फिल्‍मकार करण जौहर शाहरूख खान के सबसे अच्‍छे दोस्‍त हैं, लेकिन उन्‍हें यह दोस्‍ती सलमान खान के साथ नजदीकी बढ़ाने की राह में रोड़ा नहीं बन सकती है।

`दबंग` खान पिछले चार सालों से सफलताओं के आसमान पर हैं। हाल में आई फिल्‍म एक था टाइगर की सफलता ने तो उन्‍हें शीर्ष पर पहुंचा दिया। इससे पहले सलमान की फिल्‍म वांटेड, दबंगर, बॉडीगार्ड ने भी कीर्तिमान रचे। आज बॉलीवुड में हर तरफ सलमान की ही चर्चा है, ऐसे में करण जौहर का सलमान से प्रभावित होने में कोई हैरानी नहीं है।

एक दैनिक के साथ बातचीत में करण जौहर ने कहा कि वह सलमान के बहुत बड़े फैन हैं। मैं सिर्फ इंतजार ही नहीं कर रहा हूं बल्कि मैं सलमान के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा हूं। यहां तक मेरे ऑफिस में भी सलमान के फैंस की तादाद काफी है। मेरे लेखक और निर्देशक भी सल्‍लू के चहेते हैं।
वे मुझसे कहते हैं कि सलमान को किसी फिल्‍म में साइन करने के लिए आगे बढ़ें। उनकी चाहत है कि सलमान उनके ऑफिस में आएं ताकि वे अभिनेता के साथ बातचीत कर सकें और उनके साथ फोटो खिंचवा सकें।

सलमान और करण के बीच तालमेल भी बेहतर दिखता है। हाल में जब सलमान `झलक दिखला जा` के सेट आए थे तो उन दोनों क बीच बेहतर रिश्‍ते की बानगी भी दिखी थी। यदि करण जौहर और सलमान के बीच दोस्‍ती की खिचड़ी पक गई तो देखना यह होगा कि शाहरूख की प्रतिक्रिया क्‍या होगी।

First Published: Thursday, September 27, 2012, 14:40

comments powered by Disqus