Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 13:09

मुंबई: सोहैल खान निर्देशित किसी भी फिल्म में आइटम गीत का इस्तेमाल नहीं हुआ और उनके बड़े भाई सलमान खान अभिनीत उनकी अगली निर्देशित फिल्म में भी कोई आइटम गीत नहीं होगा। इसकी पुष्टि करते हुए सोहैल ने कहा, मेरी कहानी में इसकी जरूरत नहीं है। और वास्तव में इस पर गम्भीरता से कुछ तैयार नहीं किया गया है। फिल्म ऐसी ही लिखी गई है। मैं एक सामाजिक विधा की फिल्म के साथ ईमानदारी करने की कोशिश कर रहा हूं।
सोहैल जहां खुद को आइटम गाने से दूर रखते रहे हैं, वहीं उनके बड़े भाई अरबाज ने उनके द्वारा निर्मित `दबंग` और निर्देशित `दबंग दो` में आइटम गाने का इस्तेमाल किया है। `दबंग` में सफल गाना मुन्नी बदनाम था, जिसमें उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान थी तथा `दबंग दो` में करीना कपूर ने `फेविकोल से` गाना किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 13:09