Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 05:45
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: सलमान खान के पिता सलीम खान अपने बेटे का घर बसते हुए जल्दी देखना चाहते हैं। 46 वर्षीय बॉलीवुड के इस अभिनेता के पिता सलीम खान चाहते हैं कि सलमान अपना घर जल्द से जल्द बसा लें।
एक मनोरंजन चैनल से बातचीत में सलीम खान ने कहा कि जोड़ियां जन्नत से बनके आती हैं, लेकिन मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि सलमान अपनी जोड़ी (दुल्हन) जल्दी ही ढूंढ लेगा। अब इस वक्त यह जरुरी है कि सलमान अपने लिए जल्दी से लड़की ढूंढे और शादी कर लें। सलीम खान पहले भी अपने बेटे की शादी जल्द से जल्द होने की ख्वाहिश जता चुके हैं।
सलमान के पिता सलीम खान ने कहा कि सोहैल और अलविरा पहले अभिभावक बन चुके हैं। इसलिए मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता।
सलमान खान के भाई अरबाज और सोहैल खान भी इससे पहले कह चुके हैं कि अपने बड़े भाई सलमान की शादी में जल्दी शरीक होना चाहते हैं। सलमान का पूरा परिवार उनकी शादी के लिए उत्सुक हैं और परिवार से जुड़े सभी सदस्य यह चाहते हैं कि सलमान अपना घर जल्द से जल्द बसा लें।
First Published: Thursday, December 22, 2011, 12:43