Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 17:08

मुम्बई : बॉलीवुड में इस समय चर्चा जोरों पर है कि टीवी रियलटी शो ‘बिग बॉस-6’ में नजर आईं मॉडल करिश्मा कोटक अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी आगामी फिल्म में नजर आ सकती हैं। यह फिल्म सोहैल खान प्रोडक्शन की होगी। सोहैल ने हालांकि इस बात का खंडन किया है।
सोहैल ने कहा,‘मैं अफवाहों से परेशान हो गया हूं। पहले मीडिया ने मेरी फिल्म का नाम ‘शेर खान’, उसके बाद ‘राधे’ और फिर ‘मेंटल’ बताया। अब यहां तक कि मीडिया ने मेरी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री को भी चुन लिया है।’
सोहैल ने कहा कि उनकी फिल्म से करिश्मा को जोड़ा जाना बिल्कुल आधारहीन है। सोहैल ने बताया कि मैंने मुख्य भूमिकाओं के लिए कुछ अभिनेत्रियों को चुना है और मैं अगले सप्ताह नाम की घोषणा करूंगा।
ज्ञात हो कि कैटरीन कैफ की तरह करिश्मा आधी ब्रिटीश और आधी भारतीय हैं।
समझा जाता है कि ‘बिग बॉस’ को पेश करने वाले सलमान का झुकाव करिश्मा की तरफ है। सोहैल की अगली फिल्म में सलमान के साथ करिश्मा के होने को लेकर अटकलें शायद इसीलिए लग रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 16:39