सलमान खान को चढ़ा गाने का शौक, `विकी डोनर` से सीखा

सलमान खान को चढ़ा गाने का शौक, `विकी डोनर` से सीखा

सलमान खान को चढ़ा गाने का शौक, `विकी डोनर` से सीखा ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता सलमान खान को अब गाने का शौक चढ़ गया है। हाल में एक पुरस्कार अर्पण समारोह में विक्‍की डोनर फेम अभिनेता अयुष्मान खुराना उस वक्त खुश दिखे, जब सलमान ने उनसे गाना सिखाने के लिए कहा।

`रिनॉल्ट स्टार गुइल्ड अवार्ड 2013` हाल में आयोजित किया गया था। इस समारोह में 28 वर्षीय अयुष्मान खुराना को फिल्म `विक्की डोनर` के गीत `पानी दा रंग` को लेकर सर्वश्रेष्ठ गायक पुरस्कार मिला है। मंच पर पुरस्कार लेने गए अयुष्मान उस समय आश्‍चर्य में पड़ गए, जब कार्यक्रम का संचालन कर रहे सलमान खान ने उनसे गाना सिखाने के लिए कहा। इसके बाद अयुष्मान ने सलमान को गाना सिखाने के लिए हामी भर दी। दोनों ने एक साथ मिलकर एक ध्वनि प्रशिक्षण सत्र के सीधे प्रसारण में काम किया।

इसके बाद अयुष्मान के गानों को सलमान की आवाज में सुनकर दर्शकों ने काफी आनंद लिया।

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 14:05

comments powered by Disqus