सलमान खान नहीं, शाहरुख खान करेंगे ‘बिग बॉस 7’ को होस्ट ?-Shah Rukh Khan to replace Salman Khan as ‘Bigg Boss 7’ host?

सलमान खान नहीं, शाहरुख खान करेंगे ‘बिग बॉस 7’ को होस्ट ?

सलमान खान नहीं, शाहरुख खान करेंगे ‘बिग बॉस 7’ को होस्ट ?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : मनोरंजन चैनल ‘कलर्स’ के ‘बिग बॉस’ शो को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इसके अगले संस्करण में दिखाई नहीं दे सकते हैं। चर्चा है कि उनकी जगह उनके चिर प्रतिद्वंद्वी शाहरुख खान शो की मेजबानी करेंगे।

इस समय सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘मेंटल’ की शूटिंग करने में व्यस्त हैं और वह इस फिल्म को शीघ्र पूरी करना चाहते हैं। ‘मेंटल’ अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित होनी है। इसके अलावा उन्हें अपने चेहरे की मांसपेशियों में दर्द का इलाज भी कराना है। यह सब बातें इशारा करती हैं कि सलमान ‘बिग बॉस 7’ से दूर हो सकते हैं।

सलमान ने ‘बिग बॉस’ के चौथे, पांचवें एवं छठे संस्करण में अपनी मेजबानी से इस कार्यक्रम को बुलंदियों पर पहुंचाया है और प्रशंसक उन्हें ‘बिग बॉस 7’ में भी देखना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस बार निराशा हाथ लग सकती है।

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 12:39

comments powered by Disqus