सलमान खान फिर दर्द से हुए बेहाल, इलाज कराने जाएंगे अमेरिका-Salman khan suffering from acute pain, will go to America for treatment

सलमान खान फिर दर्द से हुए बेहाल, इलाज कराने जाएंगे अमेरिका

सलमान खान फिर दर्द से हुए बेहाल, इलाज कराने जाएंगे अमेरिकामुंबई : अभिनेता सलमान खान इलाज के लिए एक बार फिर अमेरिका जाएंगे। सलमान के छोटे भाई सोहेल ने इस बात की पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार, दबंग खान को फिर बॉडी में असहनीय दर्द हो रहा है। बताया जाता है कि सलमान को चेहरे की नसों का डिसऑर्डर है। इससे उन्‍हें काफी तकलीफ होती है। सलमान को ट्राइजेमिनल न्यूरॉल्जिया है, जिसकी वजह से उनके चेहरे की नसों में दर्द होता है। इस बीमारी के इलाज के लिए ही सलमान अमेरिका जाएंगे। आपको बता दें कि पहले भी सलमान का इलाज वहीं हुआ था। साल 2011 में उन्‍होंने अमेरिका में एक ऑपरेशन कराया था और उसके बाद वह ठीक हो गए थे। अब यह समस्‍या उन्‍हें दोबारा सताने लगी है।

इसलिए सलमान दोबारा अमेरिका जाकर इलाज कराएंगे। हालांकि अभी तय नहीं है कि वह इलाज के लिए अमेरिका कब जाएंगे। बताया जा रहा है कि फुर्सत मिलते ही वह इलाज कराने के लिए रवाना हो जाएंगे। समर्थकों के साथ-साथ हमारी भी यही दुआ है कि सलमान जल्‍द स्‍वस्‍थ हो जाएं।

सलमान अगस्त 2011 में भी इलाज के लिए वहां जा चुके हैं। उस समय शरीर में तकलीफ बढ़ने पर उन्होंने अमेरिका में इलाज कराने का फैसला किया था।

First Published: Friday, January 18, 2013, 09:43

comments powered by Disqus