सलमान खान से डरते हैं करन जौहर

सलमान खान से डरते हैं करन जौहर

सलमान खान से डरते हैं करन जौहरज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : मशहूर फिल्मकार करन जौहर का कहना है कि बॉलीवुड में वह अपने सर्वश्रेष्ठ मित्र शाहरुख खान के धुर विरोधी सलमान खान से डरते हैं।

टेलीविजन कार्यक्रमों ‘झलक दिखलाजा’ और ‘बिग बॉस-6’ में सलमान के साथ हाल ही में नजर आए करन ने एक रेडियो जॉकी को बताया कि बॉलीवुड में यदि वह किसी से डरते हैं तो वह ‘दबंग’ खान हैं।

करन ने कहा, ‘सलमान खान जब मेरे कार्यक्रम ‘लिफ्ट करा दे’में आए तो मैं काले सूट में बैठा हुआ था। तभी सलमान ने मुझसे कहा कि वह मेरे साथ बैठने नहीं जा रहे।’

करन के मुताबिक,‘सलमान ने कहा कि वह नीचे फर्श पर बैठना चाहते हैं और मुझे भी फर्श पर बैठना होगा।’

करन ने कहा, सलमान के ऐसा कहने पर मैं काफी डर गया। मैं नहीं जानता कि सलमान से मैं क्यों डरा क्योंकि हम लम्बे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। हमारे पारिवारिक संबंध हैं लेकिन सल्लू के सामने आते ही मैं घबड़ा जाता हूं।’

First Published: Monday, October 29, 2012, 21:56

comments powered by Disqus