सलमान ने गुड़गांव में खास फिल्म की शूटिंग की

सलमान ने गुड़गांव में खास फिल्म की शूटिंग की

सलमान ने गुड़गांव में खास फिल्म की शूटिंग की  गुड़गांव : सीमा की सुरक्षा करने वाले बल भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की स्वर्ण जयन्ती समारोह के लिए अभिनेता सलमान खान ने एक विशेष फिल्म की शूटिंग की है।

मंगलवार को 46 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई से फिल्म की शूटिंग के लिये पहुंचे । उन्होंने उसमें ‘रन फॉर द नेशन’ की अपील की है। सात अक्तूबर को दिल्ली में आईटीबीपी द्वारा मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

इस फिल्म में ‘दबंग’ के अभिनेता ने युवाओं से मैराथन में भाग लेने की अपील की है और उन्हें सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है।

सूत्रों के मुताबिक, आईटीबीपी ने मैराथन की तैयारियों के लिए विशेष रूप से सलमान से संपर्क किया।

आईटीबीपी अपनी स्थापना की इस साल स्वर्ण जयन्ती समारोह मना रही है।

चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए 1962 में इस बल की स्थापना की गयी थी और इस समय, 60,000 जवान वाला यह बल 3,488 लंबे भारत-चीन सीमा की सुरक्षा काम में लगे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 14:59

comments powered by Disqus