सलमान बॉलीवुड के टाइगर हैं: करीना

सलमान बॉलीवुड के टाइगर हैं: करीना

सलमान बॉलीवुड के टाइगर हैं: करीनामुम्बई: करीना कपूर को इस बात की खुशी है कि सलमान खान की `एक था टाइगर` ने शानदार व्यवसाय किया है। करीना कहती हैं कि वह तथा उनके मंगेतर सैफ अली खान कभी भी सलमान की इस फिल्म की तुलना अपनी फिल्म `एजेंट विनोद` से नहीं करते। `एजेंट विनोद` ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय नहीं किया था जबकि सलमान की ताजातरीन फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया है।

करीना ने कहा कि मैं तथा सैफ सलमान के फैन हैं। वह इस फिल्म उद्योग के टाइगर हैं। हम सलमान की फिल्मों की तुलना अपनी फिल्मों से नहीं करते। वह महान हैं।

करीना ने कहा कि चूंकि `एजेंट विनोद` सैफ के दिल से जुड़ी फिल्म है, लिहाजा वह भी इसे लेकर थोड़ी भावनात्मक हैं। यह फिल्म सैफ के प्रोडक्शन में बनी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 17:50

comments powered by Disqus