Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 10:16

नई दिल्ली : दीपा मेहता की फिल्म ‘मिडनाइट चिल्ड्रेन’ के प्रचार के लिये विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी के भारत आने पर अभी अनिश्चितता कायम है। यह फिल्म रुश्दी के उपन्यास से प्रेरित है।
किताबों की दुकानों की श्रृंखला वाली कंपनी ‘लैंडमार्क’ ने एक बयान जारी कर कहा कि रुश्दी और फिल्म निर्माता प्रचार के लिये 24 जनवरी को दिल्ली आयेंगे। हालांकि इस फिल्म से संबंधित जनसंपर्क एजेंसी ने कहा कि वह रुश्दी को बुलाने का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन उनके आने की अभी तक पुष्टि नहीं हुयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 19, 2013, 10:16