सलमान संग काम करना मजेदार: कैट - Zee News हिंदी

सलमान संग काम करना मजेदार: कैट

नई दिल्ली : दिलकश अदाकारा कैटरीना कैफ का कहना है कि सलमान खान और उनको लेकर सामने आने वाली अफवाहों या अटकलों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 

हिंदी सिनेमा में कदम रखने के बाद से ही कैटरीना और सलमान के बीच कथित प्रेम प्रसंग की बाते सामने आती रही है। दोनों आखिरी बार 2008 में ‘युवराज’ में एक साथ रूपहले पर्दे पर नजर आए थे। अब दोनों फिर यशराज बैनर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक था टाइगर’ में काम कर रहे हैं।

 

कैटरीना ने कहा, ‘जब किसी फिल्म में काम करते हैं तो हम पेशेवर होते हैं। मैं यहां अपना काम करने के लिए हूं और अगर लोग आधारहीन कहानियां बनाना चाहते हैं तो यह उनके उपर है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बातों का मेरे काम या फिल्म पर किसी तरह का असर पड़ता है। मुझे इस तरह की कहानियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा क्यों हो? मेरा मानना है कि हर कलाकार को इससे गुजरना पड़ता है। जब आप यहां काम करना शुरू करते हैं तो लोग आपको अपनी जिंदगा के हिस्से के तौर पर देखने लगते हैं। इस पर ज्यादा माथापच्ची क्यों होनी चाहिए।’

 

सलमान के साथ नयी फिल्म के बारे में कैटरीना ने कहा, ‘मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। सलमान पहली बार यशराज के साथ काम रहे हैं। सलमान के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है और वह सेट पर सबकुछ सहज बना देते हैं।’ ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के साथ पहली बार यशराज बैनर के साथ करने वाली कैटरीना इसकी और फिल्म में शाहरूख खान के साथ काम रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा कर रहे हैं।

 

कैटरीना ने कहा, ‘मैं शाहरूख और यशजी के साथ काम करके लुत्फ उठा रही है। यशजी हिंदी सिनेमा में एक अद्वितीय शख्सियत हैं और उनके साथ काम करना सीखने वाला अनुभव है।’  शाहरूख को लेकर उन्होंने कहा, ‘शाहरूख एक अद्भुत सह-कलाकार हैं। मैं उनसे बहुत कुछ सीखा है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 18:21

comments powered by Disqus