सलमान से भी ज्यादा उत्साहित हैं अरबाज

सलमान से भी ज्यादा उत्साहित हैं अरबाज

सलमान से भी ज्यादा उत्साहित हैं अरबाजमुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को रिलीज हो रही `दबंग 2` के लिए उत्साहित हैं ही लेकिन उनके भाई फिल्म के निर्माता-निर्देशक अरबाज खान उनसे भी ज्यादा उत्साहित हैं। अरबाज ने कहा कि भाई से ज्यादा मैं उत्साहित हूं। यह मेरी पहली निर्देशित फिल्म है। सलमान को सुपरहिट फिल्मों का ज्यादा अनुभव है इसलिए वह सामान्य हैं और मैं शायद ज्यादा उत्साहित हूं।

अरबाज की पत्नी और नृत्यांगना मलायका अरोड़ा खान फिल्म की सह निर्मात्री हैं। अरबाज कहते हैं कि परिवार के लोगों के साथ काम करना आसान है लेकिन काम की गरिमा बना के रखनी पड़ती है।

अरबाज चाहते हैं कि फिल्म देखकर दर्शकों को उनकी मेहनत का पता चले। वह कहते हैं कि फिल्म चल गई तो लोगों को लगेगा ये फिल्म दबंग की सीक्व ल है और सलमान ने काम किया है तो चलनी ही थी। लेकिन यदि फिल्म देखने के बाद लोगों को यह लगता है कि निर्देशक ने वाकई मेहनत की है तो वह मेरा इनाम होगा।

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और प्रकाश राज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 15:52

comments powered by Disqus