सलमा आगा की बेटी साशा करेगी बॉलीवुड में आगाज

सलमा आगा की बेटी साशा करेगी बॉलीवुड में आगाज

सलमा आगा की बेटी साशा करेगी बॉलीवुड में आगाजनई दिल्ली : पाकिस्तानी अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी साशा यशराज बैनर की फिल्म `औरंगजेब` से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में वह काफी तड़क-भड़क वाले किरदार में नजर आएंगी।

संयोगवश, उनकी मां ने भी `यशराज फिल्म्स` के मालिक यशराज के बड़े भाई बीआर चोपड़ा की फिल्म `निकाह` से 1982 में बॉलीवुड में कदम रखा था।

`औरंगजेब` में उनकी जोड़ी अर्जुन कपूर के साथ बनाई गई है जो इसमें जुड़वां किरदार निभा रहे हैं।

इन दोनों के अलावा ऋषि कपूर, जैकी श्राफ और अमृता सिंह जैसे बड़े कलाकार भी इस फिल्म में होंगे।

फिल्म का निर्देशन अतुल सब्बरवाल कर रहे हैं और इसके निर्माण की जिम्मेदारी आदित्य चोपड़ा सम्भालेंगे।

इसकी शूटिग अगस्त के मध्य में शुरू हो चुकी है और यह 2013 की शुरुआत में प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 18:52

comments powered by Disqus