सलमा को कपड़ों से लगाव - Zee News हिंदी

सलमा को कपड़ों से लगाव



लंदन. हॉलीवुड अदाकार सलमा हयाक को अपने कपड़ों से खासा लगाव है. वो अपने पोशाकों के मामले में काफी रुची रखती हैं और इस खासा लगाव का कारण है कि वो मानती हैं कि इनमें इंसान खूबसूरत नजर आता है.

वेबसाइट कॉन्टैक्ट म्यूजिक के मुताबिक पिछले दिनों 45 साल की सलमा के पहनावे की उनकी दोस्त अभिनेत्री डेमी मूर ने जमकर तारीफ की थी.

 

सलमा ने कहा, ‘‘मैं अपनी दोस्त डेमी के साथ रात का भोजन कर रही थी. उसने कहा कि तुम्हारा पहनावा बहुत आकषर्क है. पहनावे के मामले में तुम कभी गलत नहीं हो सकती.’’ इसी तारीफ को लेकर सलमा खासी उत्साहित हैं और कपड़ों के मामले में उनकी रुची बढ़ गई है. (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 15:17

comments powered by Disqus