Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 14:34
लास एंजिल्स : हास्य फिल्म `हियर कम्स द बूम` से निजी जिंदगी में खुशियां लाने की कोशिश कर रहीं अभिनेत्री सलमा हयाक का कहना है कि 46 साल की उम्र में उन्होंने नाटकीयता से भरे अभिनय को पीछे छोड़ दिया है और लोगों को हंसाना पसंद कर रही हैं।
समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक सलमा ने कहा कि इसके पहले मेरे लिए दूसरों को हंसाना शायद मुश्किल था लेकिन अब स्थिति इसके विपरीत है। अब रोना मुश्किल है। सच यह है कि मैं खुश रह कर अच्छा महसूस कर रही हूं।
यह फिल्म बजट कटौती की वजह से एक स्कूल के संगीत कार्यक्रम के रद्द होने पर केंद्रित है जिसके लिए जीव विज्ञान शिक्षक का किरदार कर रहे केविन जेम्स मार्शल आर्ट के फाइटर बन कर 48,000 डॉलर जुटाने की कोशिश करते हैं। सलमा ने इसमें एक नर्स का किरदार किया है जो केविन का साथ देती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 14:34