Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 12:52

लंदन : हॉलीवुड अदाकारा सलमा हायक ने अपने जवां दिखने का राज खोलते हुए कहा है कि 46 साल की उम्र में भी उनका चेहरा दमकता है क्योंकि वह सुबह उठकर अपना चेहरा नहीं धोती।
डेली मेल की खबर के मुताबिक सलमा ने बताया, एक अजीब सा नुस्खा है, चेहरा कभी भी सुबह में ना धोएं क्योंकि रात को आपकी त्वचा ऐसे तेलों का पुनर्निर्माण करती है, जो आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं।
उन्होंने कहा, अगर आप सुबह चेहरा धोएं भी, तो हल्का धोएं ताकि चेहरे से तेल ना हटें। यदि आपकी त्वचा सुबह में गंदी है, तो इसका मतलब है कि आपने रात में अच्छी तरह से नहीं धोया था। गौरतलब है कि एक बच्चे की मां सलमा ने अपने खुद के सौंदर्य प्रसाधन विकसित किए हैं, जिन्हें वह हमेशा इस्तेमाल करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 10:13