Last Updated: Sunday, August 21, 2011, 12:01

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि भविष्य में यदि उन्हें कभी बॉलीवुड में काम करने का ऑफर मिलता है तो वे एक कोशिश जरूर करना चाहेंगी.
एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम 'द डेट सीजन' के दौरान साइना ने अपनी इस इच्छा का इजहार किया. शाहरूख का नाम आते ही साइना कुछ शरमा गईं और किंग खान के साथ एक फिल्म में काम करने की अपना इच्छा को छुपा नहीं पायीं.
देश के अन्य युवाओं की तरह सायना को फिल्मों बहुत पसंद हैं. वह आइसक्रीम खाना बहुत पसंद करती हैं.
देश की लाखों लड़कियों की तरह किंग खान सायना के पसंदीदा अभिनेता हैं और उनका कहना है कि भविष्य में यदि उन्हें बॉलीवुड में काम करने को मिला तो शाहरूख उनकी पहली पसंद हैं.
इस स्टार की चाहत तो बहुत हैं लेकिन वह देश के लिए कुछ भी हासिल करने को अपनी सबसे बडी प्राथमिकता मानती हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए पदक जीतना मुझे सबसे ज्यादा संतोष देता है. विश्व रैंकिंग में एक समय नंबर दो पर पहुंच चुकी और इस समय पांचवें नंबर पर मौजूद सायना का अगला लक्ष्य लंदन ओलंपिक हैं.
First Published: Thursday, August 25, 2011, 18:05